Uncle-nephew do not want AIIMS to be built in Darbhanga Ashwani Choubey

नई दिल्ली , 13 अगस्त (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर दरभंगा में एम्स के लिए सही जगह पर जमीन नही मुहैयाकराने को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि चाचा -भतीजे नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में एम्स बने। अश्वनी चौबे ने कहा कि सूप तो सूप चलनी भी बोली जिसमें बहत्तर छेद। अश्वनी चौबे ने कहा कि चाचा के जो भतीजे हैं उनकी पार्टी का पुराना इतिहास है जिनका कारनामा किसी से छिपा हुआ नहीं है।

अश्वनी चौबे ने कहा कि देश में जो सारे विपक्षी दलों ने मिलकर घमंडियां गठबंधन बनाया है जिनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। अश्वनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी जा चुकी है, लेकिन राज्य सरकार जमीन मुहैया नहीं कराने की वजह से यहां की जनता की जो परेशानी है.

उसे देखकर मुझे इतना दुख हो रहा है कि गरीब लोग इलाज के लिए कितने परेशान होते हैं उन्हें अपना इलाज कराने के लिए पटना और दिल्ली का रास्ता देखना पड़ता है , जिसमें लाखों रुपए खर्च होते हैं और एक गरीब परिवार अपनी मेहनत की कमाई को इलाज के लिए खर्च करना पड़ता है, लेकिन इस घमंडियां गठबंधन की सरकार जिसके मुखिया चाचा- भतीजे को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि गरीब जनता इलाज के बिना मर रहा हो।

अश्वनी चौबे ने कहा कि इस चाचा भतीजे की सरकार को दरभंगा ही नहीं बल्कि पूरी बिहार की जनता सही जवाब देगी और जब चुनाव आएगी तो इन्हें सही आईना दिखाया जाएगा।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *