Indian Navy participates in exercise with UAE Navy

नई दिल्ली , 12 अगस्त (एजेंसी)। पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल विनीत मैक्कार्टी की कमान के तहत दो भारतीय नौसेना जहाज आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद, संयुक्त अरब अमीरात नौसेना के साथ द्विपक्षीय नौसेना समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लेने के लिए पोर्ट रशीद, दुबई पहुंचे। दो दिनों की विस्तृत योजना के बाद, दोनों नौसेनाओं ने आज द्विपक्षीय समुद्री साझेदारी अभ्यास का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य मजबूत पेशेवर बंधन विकसित करते हुए रणनीति, तकनीकों और प्रक्रियाओं पर क्रॉस प्रशिक्षण द्वारा दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और तालमेल को बढ़ाना है।

रियर एडमिरल मैककार्टी ने अबू धाबी नौसेना कमान में संयुक्त अरब अमीरात नौसेना बलों के उप कमांडर ब्रिगेडियर अब्दुल्ला फर्ज अल महैरबी से मुलाकात की। वे समुद्री डकैती, तस्करी, मानव तस्करी की आम चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटने, समुद्री सुरक्षा बढ़ाने और आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने के लिए दोनों नौसेनाओं के बीच बातचीत बढ़ाने पर सहमत हुए। एडमिरल ने एच.ई. से भी मुलाकात की। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत श्री संजय सुधीर ने उन्हें अभ्यास के दायरे और संचालन तथा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच नौसेना से नौसेना सहयोग के रोड मैप के बारे में जानकारी दी। राजदूत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि नौसैनिक अभ्यास के लिए इन दो जहाजों की उपस्थिति हमारे देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी द्वारा निर्देशित संयुक्त अरब अमीरात के साथ हमारे बढ़ते रक्षा संबंधों का संकेत है।

आईएनएस विशाखापत्तनम, जिसकी कमान कैप्टन अशोक राव के पास है, भारतीय नौसेना के सबसे बड़े ऑपरेशनल डिस्ट्रॉयर में से एक है और यह मझगांव डॉक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित पूरी तरह से स्वदेशी युद्धपोत है।

कैप्टन प्रमोद जी थॉमस की कमान वाला एनएस त्रिकंद, 2013 में कमीशन किया गया एक एडवांस स्टील्थ फ्रिगेट है। यह जहाज एक समकालीन युद्धपोत है, जिसमें इसके डिजाइन के हर पहलू को स्थिर, गुप्त, तेज और दुर्जेय बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक को शामिल किया गया है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *