Police detained three drug peddlers in Baramulla

श्रीनगर 12 Aug. (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने शनिवार को तीन सर्वाधिक वांछित कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (पीआईटी एनडीपीएस) अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि समाज में मादक पदार्थ के खतरों को समाप्त करने के लिए तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बारामूला पुलिस ने तीन मोस्ट वांटेड और कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों को हिरासत में लिया है। तस्करों की पहचान खुर्शीद अहमद बख्शी, फैयाज अहमद वानी और बशीर अहमद गनई के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद हिरासत में लिये गये तस्करों सेंट्रल जेल कोट-बलवाल जेल जम्मू में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि इन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वे वाटालपोरा तंगमर्ग, डेंजरपोरा, हीवान, शीरी, त्रिकंजन बोनियार और जिला बारामूला के अन्य क्षेत्रों के स्थानीय युवाओं को मादक पदार्थ की आपूर्ति में शामिल है। न्होंने बताया कि कई प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद इन लोग अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया और फिर से स्थानीय युवाओं को मादक पदार्थ की आपूर्ति करते रहे है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *