नई दिल्ली ,12 अगस्त (एजेंसी)। कनाडा में रह रहे प्रतिबंधित आतंकवादी अर्श डाला के दो प्रमुख सहयोगियों को फिलीपीन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यह जानकारी दी.
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और मनदीप सिंह अर्श कनाडा में रह रहे डाला के करीबी गुर्गे थे तथा उनके खिलाफ धमकी एवं आतंकवाद के वित्तपोषण सहित आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे.
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले मनप्रीत और मनदीप फिलीपीन के मनीला में रह रहे थे और एनआईए की एक टीम ने उन्हें यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया.
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, ”जांच से पता चला था कि आरोपियों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए धन जुटाने के वास्ते आपराधिक साजिश रची थी. वे सीमा पार से केटीएफ के लिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में भी शामिल थे.
**************************