Motion poster of Sushmita Sen's Tali released, web series to release on August 15 on Jio Cinema

11.08.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से अपनी आगामी वेब सीरीज ताली को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सुष्मिता ट्रांसजेंडर (किन्नर) श्रीगौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी।जहां बीते दिन निर्माताओं ने ताली का ट्रेलर जारी किया था, वहीं अब फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सुष्मिका का अवतार काफी दमदार लग रहा है।ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ताली का मोशन पोस्टर जारी किया है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, भारत के तीसरे लिंग के लिए पहचान, अस्तित्व और समानता की लड़ाई।बता दें, गौरी ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट हैं।वह किन्नरों के कल्याण के लिए सखी चार चौगी नाम की संस्था चलाती हैं। यह संस्था किन्नरों में सुरक्षित यौन संबंध के प्रति जागरूकता के लिए काम करती है।उन्होंने किन्नरों के गोद लेने के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।गौरी सावंत पेशे से सोशल वर्कर हैं, जो कई वर्षों से किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं। उनका जन्म गणेश नंदन नाम के साथ हुआ था।

उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे। गौरी अपने बारे में जानती तो थीं, लेकिन वह चाहकर भी पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पाईं। हालांकि, पिता की शर्मिंदगी का कारण न बनने के लिए गौरी ने घर छोड़ दिया था।हमसफर ट्रस्ट की मदद से खुद को बदला, और वह बन गईं गणेश नंदर से गौरी सावंत। गौरी ने नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (हृ्ररुस््र) में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

यह 2013 में फाइल किया गया केस था, जिसमें 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल वर्डिक्ट सुनाते हुए ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर करार देने का आदेश दिया था। ताली का प्रीमियर 15 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *