Sitapur One killed, eight injured in road accident

सीतापुर 10 Aug. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बिस्वान थाना अंतर्गत बिस्वान-सिधौली मार्ग पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और आठ अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस ने गुरूवार को बताया कि बिस्वान-सिधौली मार्ग पर टिकरा गांव के पास बुधवार देर रात एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में लागों से भरी एक पिकअप पलट गयी, जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और आठ लोग घायल हो गए तीन घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया है बाकी का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार पिकअप लखनऊ से बिसवन जा रही थी जब ग्राम टिकरा के पास पहुंची तो एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय की दीवार तोड़ते हुए परिसर में घुसकर पलट गई इस दुर्घटना में राममिलन की मृत्यु हो गई और अमित ,जमशेद, हर्ष श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, नीतीश भार्गव, सुरेंद्र, सुनील कुमार ,अंगद आदि घायल हो गए। पुलिस ने मामले पर वैधानिक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *