Visit of Indian Ships at Dubai Port

नई दिल्ली , 09 अगस्त (एजेंसी)। भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद, पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम विनीत मैक्कार्टी की कमान के तहत, 8 से 11 अगस्त 2023 तक रशीद, दुबई बंदरगाह का दौरा कर रहे हैं।

आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद की कमान कैप्टन अशोक राव और कैप्टन के पास है। यात्रा के दौरान, जहाज समुद्री संचालन के विभिन्न तत्वों पर यूएई नौसेना बल के साथ पेशेवर बातचीत करेंगे और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने और संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे।

दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और तालमेल बढ़ाने के लिए यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास ‘जायद तलवार’ भी निर्धारित है। वर्तमान यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री साझेदारी को और बढ़ाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की आम समझ को बढ़ावा देगी।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *