चंडीगढ़ 08 Aug. (एजेंसी)-पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके भरत इंदर चहल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में नामजद चहल के खिलाफ विजिलेंस ने लुक आउट कॉर्नर (LOC) नोटिस जारी किया है।
चहल को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं जो कि पंजाब और आसपास के राज्यों में उनकी तलाश कर रही हैं। दरअसल विजिलेंस जांच के दौरान चहल के पेश न होने पर उनके विदेश जाने व भागने की चर्चा तेज हुई थी, लेकिन बाद में अचानक से मेडिकल ग्राउंड के आधार पर पेशी से छूट मांगी थी। उधर, विजिलेंस टीम ने चहल को गिरफ्तार करने के लिए रेड शुरू कर दी है, जिस वजह से चहल पिछले लंबे समय से पटियाला स्थित अपने निवास स्थान पर नहीं पहुंचे हैं।
चहल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था है कि मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार बीती सरकार के नेताओं और उनके करीबियों के खिलाफ राजनीतिक रंजिश के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके तहत ही याची को भी फंसाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में चहल ने अब हाईकोर्ट से मांग की है कि पिछले साल नवंबर में उनके खिलाफ विजिलेंस ने जो जांच शुरू की है, अगर उस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है तो उन्हें इससे पहले 14 दिन का नोटिस दिया जाए।
**************************