जालंधर 08 Aug. (एजेंसी): जालंधर में दिनदहाड़े मॉडल टाउन में कार लूट का मामला सामने आया है। गन प्वाइंट पर स्विफ्ट कार लूटे जाने की खबर है। इस संबंध में पीड़ित लक्ष्य निवासी गुरू तेग बहादुर नगर ने बताया कि वह किसी काम से माडल टाऊन के निकट श्री गुरूद्वारा साहिब के निकट आया था।
इसी दौरान पैदल ही तीन युवक उसके पास आए। उसे गन प्वाईंट पर ले कर मार डालने की धमकी दी और कार लूट ले गए। पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। थाना नम्बर 6 की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामला ट्रेस कर लिया जाएगा।
**************************