TMC MP Derek O'Brien started shouting amid ruckus in Rajya Sabha, suspended for the entire session

नई दिल्ली 08 Aug. (एजेंसी)-आज राज्यसभा में हंगामे के कारण टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई राज्यसभा के उपसभापति ने की। राज्यसभा में मणिपुर चर्चा को लेकर हंगामा हो रहा था।

इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन खड़े होकर कहने लगे कि मणिपुर पर चर्चा होनी चाहिए। सभापति ने उनसे शांत रहने को कहा। वह नहीं माने तो धनखड़ भी नाराज हो गए। उन्होंने जोर से डांटा। तभी पीयूष गोयल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आए और उन्हें राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को कार्यवाही से नहीं हटाए जाने को लेकर हुए हंगामे के कारण आज लोकसभा कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। सदन समवेत होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप सदन के अध्यक्ष हैं।

आपको कुछ असंवैधानिक लगता है तो उसे कार्यवाही से हटा देते हैं लेकिन वह फिर उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है। क्या आपके आदेश की कोई मान्यता नहीं है। चौधरी ने कहा कि यह घोर अन्याय है। संसदीय परंपरा की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ जो टिप्पणी की गई उसे कार्यवाही से हटाने के लिये कहा गया लेकिन उसे नहीं हटाया गया। इस दौरान कांग्रेस के सभी सदस्य अपने अपने स्थान खड़े हो गए।

अध्यक्ष ने इस बीच कहा कि सभापति को निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार होता है। अध्यक्ष से आदेश लेकर सभापति निर्णय नहीं करते हैं। उन्होंने श्री अधीर रंजन को टोकते हुए कहा आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं और दो मिनट के अंदर सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *