Large number of devotees visited the Mahakaleshwar temple on the fifth Monday

उज्जैन 08 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के उज्जैन में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रमुख भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण माह के पांचवें सोमवार पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर विधि विधान से पूजा की।

श्रावण मास में दक्षिण मुखी भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में देश के अनेक प्रांतों से श्रद्धालु तो आते ही है साथ में विदेश से लोग भगवान महाकाल के दर्शन के लिये आते है। आज लड़के भस्मा आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। अधिकमास होने के कारण शहर व आसपास क्षेत्र में फैले 84 महादेव सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ देखा गया।

मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया कि आज भगवान महाकालेश्वर मंदिर के पट प्रातः 02:30 बजे से खोले गए उसके बाद से लेकर समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये। मंदिर के कार्तिकेय मण्डप को पूर्ण रूप से चलित भस्मार्ती में आने वाले भक्तों हेतु खाली रखा गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग भस्मार्ती के दर्शन कर सके।

महाकालेश्वर मंदिर के सभी द्वार से श्रद्धालुओं, कावड़ यात्रियों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के लिए सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि सुबह 3 बजे 06 बजे के बीच भस्मार्ती के दौरान 63 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *