American MPs will participate in the celebration of India's independence, will come to Delhi on August 15 to listen to PM Modi's address

नई दिल्ली 08 Aug, (एजेंसी) – 15 अगस्त पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे तो उनके संबोधन को सुनने वालों में अमेरिकी सांसद भी शामिल होंगे। इन सांसदों का द्विदलीय समूह भारत आ रहा है।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद माइकल वाल्ट्ज कर रहे हैं। दोनों सांसद भारत और भारतीय अमेरिकी पर द्विदलीय कांग्रेशनल कॉकस के सह अध्यक्ष हैं।

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिकी सांसद मुंबई, हैदराबार और नयी दिल्ली में कारोबार, प्रौद्योगिकी, सरकार और हिंदी फिल्म उद्योग की शख्सियतों से मुलाकात करेंगे। वे नयी दिल्ली में महात्मा गांधी को समर्पित ऐतिहासिक स्थल राजघाट भी जाएंगे।

खन्ना और वाल्ट्ज के साथ सांसद डेबोरा रॉस, कैट कैममैक, श्री थानेदार और जैस्मीन क्रॉकेट के साथ रिच मैककॉर्मिक और एड केस भी शामिल होंगे। सांसद खन्ना के लिए यह पूरी तरह से ऐतिहासिक यात्रा होने वाली है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *