BJP parliamentary party meeting begins under the chairmanship of PM Modi

नई दिल्ली 08 Aug. (एजेंसी): विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों – लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसद बैठक में शामिल हैं। आपको बता दें कि, आज से ही लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने जा रही है इसलिए यह बैठक भाजपा की रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से इसे लेकर लोकसभा सांसदों को अहम निर्देश दिए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि पिछली बैठक की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए भाजपा सांसदों को कुछ नए तर्क और शब्द दे सकते हैं।

*************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *