Discussion on no-confidence motion in Lok Sabha from tomorrow, BJP convenes high-level meeting of MPs

नई दिल्ली ,07 अगस्त (एजेंसी)। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू होने से पहले भाजपा ने मंगलवार को सुबह 9.30 बजे संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई है।

मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनी वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा  के सांसद शामिल होंगे।

चूंकि मंगलवार, 8 अगस्त से ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने जा रही है इसलिए यह माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से इसे लेकर लोकसभा सांसदों को अहम निर्देश दिए जा सकते हैं।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन अनिर्वाय तौर पर होता है इसलिए यह भी कहा जा रहा है कि पिछली बैठक की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए भाजपा सांसदों को कुछ नए तर्क और शब्द दे सकते हैं।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *