NIA action at 10 locations in Bhopal

भोपाल ,06 अगस्त (एजेंसी)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार तड़के चार बजे पुराने और नए भोपाल के करीब 10 स्थानों पर छापामारी की। इस छापामार कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया।

इनमें जहांगीराबाद इलाके से महिला और उसके देवर को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।इन्हें जहांगीराबाद इलाके के एक मकान से हिरासत में लिया गया है। महिला का नाम समीना बताया जा रहा है। एनआईए टीम इनको अज्ञात स्थान पर ले गई है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने रायपुर (छग) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में भोपाल में कुछ लोगों के देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। उस व्यक्ति को रिमांड पर लेकर एनआइए भोपाल पहुंची।

तड़के चार बजे टीम ने पुराने शहर के टीलाजमालपुरा, कोतवाली, शाहजहांनाबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और जहांगीराबाद में छापामारी की। इस कार्रवाई के दौरान एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली।
आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बार एनआईए ने कार्रवाई की जानकारी साझा नहीं की है।

उनकी टीम ने ही कार्रवाई की है। इस आपरेशन में रायपुर और दिल्ली की एनआईए की टीम शामिल बताई जा रही है। समीना नाम की जिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, बताया जाता है वह दवा का कारोबार करती है और यहां किराये के मकान में रहती थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने करीब 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसमें दो लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। बाकी लोगों से पूछताछ के बाद उनकी बातों को सत्यापित किया जा रहा है। देर रात तक इस मामले में पूरी कार्रवाई को लेकर एनआईए अपना बयान जारी कर सकती हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *