High speed car crushed two people, both died, police caught the car

भरतपुर 06 Aug. (एजेंसी) । भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से चौकी दारी कर रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शवों का जिला अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपोल निवासी बॉबी भारत एजेन्सी में चौकीदारी का कार्य करता था। वहीं मुरवारा निवासी राजेन्द्र भारत एजेन्सी के सामने स्थित सीताराम मार्केट में चौकीदारी का कार्य करता था। कल देर रात्रि दोनों व्यक्ति चौकीदारी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सडक के डिवाइडर पर बैठे हुए थे।

तभी एक तेज रफ्तार कार आई और कार चालक ने अनियंत्रित होकर दोनों व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिसमें बॉबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस दोनों व्यक्तियों को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहंुचे।

जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मृतकों के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *