One Mile – One Smile organized on National Vascular Day

नई दिल्ली 06 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस के अवसर पर रविवार को देश के 26 शहरों में एक साथ राष्ट्रव्यापी वॉकथॉन ‘एक मील एक मुस्कान ’का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन शुक्ल, लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, पीएचएस चिकित्सा सेवा महानिदेशक (भारतीय सेना), सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, वीएसएम चिकित्सा सेवा महानिदेशक (नौसेना) और लेफ्टिनेंट जनरल एके जिंदल, वाईएसएम, एवीएसएम कमांडेंट, आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) तथा उनके साथ कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। प्रो. बघेल ने कहा कि ‘एक मील चलो, एक मुस्कान के साथ जियो’ के शानदार संदेश के साथ यह वाकथान जागरूकता बढ़ाएगी।

***************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *