नरसिंहपुर 06 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर पुलिस चौकी में पदस्थ एक एएसआई की जबलपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। वह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग 44 फोरलेन पर कल दोपहर एक कंटेनर से कार टकरा गयी। कार में सिंहपुर पुलिस चौकी के चार पुलिस कर्मचारी सवार थे, जिसमें एएसआई अनिल टेकाम भी शामिल थे। दुर्घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान कल रात एएसआई अनिल टेकाम ने दमतोड दिया। कार सवार पुलिस कर्मचारी नरसिंहपुर आ रहे थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
***************************