First look of Raghav Lawrence from Kangana Ranaut's Chandramukhi 2 surfaced

06.08.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से वह अपनी फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ नजर आएंगी।

यह फिल्म पी वासु निर्देशित साल 2005 में आई तमिल कॉमेडी हॉरर चंद्रमुखी की अगली किस्त है। अब निर्माताओं ने चंद्रमुखी 2 से राघव का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।

चंद्रमुखी 2 15 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, मलायलम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।राघव ने ट्वीटर पर चंद्रमुखी 2 का पहला पोस्टर जारी किया है।इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, थलाइवर सुपरस्टार को धन्यवाद। यहां आपके लिए प्रस्तुत है वेट्टैयन की पहली झलक। मुझे आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है।चंद्रमुखी 2 का निर्माण लाइका फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा।

इसमें कंगना विश्व प्रसिद्ध डांसर की भूमिका अदा करेंगी।बता दें कि चंद्रमुखी 2 साल 2005 में आई सुपस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल का है।

इसके अवाला फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होने लिखा था, “जैसा कि मैं आज चंद्रमुखी में अपना रोल पूरा करने जा रही हूं, मुझे उन कई बेहतरीन लोगों को अलविदा कहना बहुत मुश्किल हो रहा है जिनसे मैं मिली, मेरे पास इतनी प्यारी टीम थी।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *