Ekta Kapoor will introduce Urfi Javed to Bollywood, going to be the heroine of Love Sex Aur Dhokha 2

06.08.2023 (एजेंसी)  –  उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। हालांकि, अब वह एक नई वजह से सुर्खियों में आई हैं। खबर है कि टीवी क्वीन और जानी-मानी निर्माता एकता कपूर उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं और वो भी अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा (लव सेक्स और धोखा) के सीक्वल लव सेक्स और धोखा 2 से। उर्फी भी इसे लेकर उत्साहित हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव सेक्स और धोखा 2 के निर्माताओं ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए उर्फी से संपर्क किया है और अभिनेत्री ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। एकता को लगता है कि उर्फी इस फिल्म के लिए फिट हैं। कोई शक नहीं कि यह फिल्म उर्फी के करियर के लिए एक बड़ी छलांग साबित हो सकती है। बिग बॉस ओटीटी , स्प्लिट्सविला और फिर सोशल मीडिया से नाम कमाने के बाद उर्फी अब फिल्मों में कदम रखने को तैयार है। 2010 में आई लव सेक्स और धोखा में एमएमएस कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को छुआ गया था।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें अंशुमन झा, नुसरत भरूचा और राजकुमार राव जैसे कलाकार नजर आए थे। इन तीनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। एकता अब 13 साल बाद इसका सीक्वल लेकर आ रही हैं। एकता ने 2021 में अपनी इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था। उस वक्त इसने अपनी रिलीज के 11 साल पूरे किए थे। एकता ने कहा था, लव सेक्स और धोखा को अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार म्यूजिक के लिए याद किया जाता है। इसके दूसरे भाग की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता।

पिछले दिनों फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट सामने आई थी। लव सेक्स और धोखा 2 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी। उर्फी ने 2016 में शो बड़े भैया की दुल्हनिया से टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह चंद्र नंदनी में दिखीं, वहीं मेरी दुर्गा में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता।

उर्फी बेपनाह, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रहींं। वह बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आई थीं। इसके बाद उर्फी एमटीवी स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी नजर आईं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *