AAP MP Sushil Kumar Rinku suspended from the rest of the Lok Sabha session, accused of throwing paper on the chair

नई दिल्ली ,03 अगस्त (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को निलंबित कर दिया गया है। उनपर स्पीकर ओम बिरला की कुर्सी पर पेपर फेंकने का आरोप है। सांसद रिंकू को संसद के पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

ऐसे में वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित किए जा चुके हैं।

सुशील कुमार रिंकू पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पहले वो कांग्रेस में थे। लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने इसी साल 5 अप्रैल को उन्हें निष्कासित कर दिया था।

इसके ठीक अगले दिन यानी 6 अप्रैल को रिंकू ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और उन्हें टिकट भी मिल गया। 10 मई को जालंधर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ। 13 मई को नतीजे आए और 38 दिन के अंदर रिंकू सांसद बन गए।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *