Avinash Rai Khanna met Union Railway Minister Ashwini Vaishnav regarding important railway issues

होशियारपुर 03 Aug. (एजेंसी): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना महत्तवपूर्ण रेल मुद्दों को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। खन्ना ने केन्द्रीय रेल मंत्री से जनता की मांग के अनुरूप अन्य रेल मुद्दों के अलावा जेजों-जालंधर ब्राड गेज रेलवे ट्रैक को ऊना, होशियारपुर एवं लुधियाना तक बढ़ाने की मांग पर जोर दिया है।

खन्ना ने रेल मंत्री को बताया कि जेजों रेलवे स्टेशन एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है जो कि सन 1914 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। खन्ना ने कहा कि जेजों जिला होशियारपुर का ऐतिहासिक गांव है तथा सभी प्रशासनिक कार्यालय डी.सी. दफ्तर, जिला पुलिस मुखी कार्यालय तथा अन्य महत्तवपूर्ण अदारे होशियारपुर में ही स्थित हैं।

ऐसे में जेजों के निवासीयों को अपने कामों के लिए काफी दूरी तय कर होशियारपुर आना पड़ता है। इसी के साथ साथ जेजों के लोग मेहनतकश हैं जो कि कृषि तथा अन्य व्यव्सायों से जुड़े हुए हैं। लुधियाना को व्यवसाय के क्षेत्र में एक हब के तौर पर देखा जाता है। जेजों गांव दूसरी तरफ हिमाचल के जिला ऊना के साथ सटा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को दवाईयों के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए जिला ऊना के गांव हरोली में बल्क ड्रग पार्क का निर्माण किया जा रहा है। खन्ना रेल मंत्री से मांग की कि जेजों-जालंधर ब्राड गेज रेलवे ट्रैक को होशियारपुर ऊना एवं लुधियाना तक बढ़ा दिया जाए तो इससे सरकार का ज्यादा खर्च नहीं होगा परंतु लोगों को बहुत लाभ मिलेगा, साथ ही साथ बल्क ड्रग पार्क ऊना में करीब 30 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिल सकेगा।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *