Government's Khelo India campaign has enthused the players Tarun Chugh

अमृतसर ,02 अगस्त (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ अन्नगढ़ स्थित पीर बाबा शादी शाह के मेले में पहुंचे। तरुण चुग ने नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह पवित्र स्थान हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मेले में कबड्डी प्रतियोगिता में उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के साथ साथ खेल के प्रति युवाओं की रुचि को लेकर हौसला भी बढ़ाया।

चुग ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ावा देने से ही युवाओं को नशा और कई अन्य बुराइयों से बचाया जा सकता है। तरुण चुघ ने जीते हुए खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। अन्य खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा की केंद्र की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार खेलों को लेकर विशेष प्रोत्साहन दे रही है और इसकी बदौलत ही भारत का खेलों में प्रदर्शन लगातर बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘खेलो इंडिया’ योजना का लाभ गावं स्तर तक पहुंचा है।

इस योजना के अंतर्गत खिलाडिय़ों को विशेष सहायता, आवासीय सुविधाएं मिल रही है। बीते 9 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जितने भी मुकाबले हुए खिलाडियों ने देश का नाम रोशन किया है। मान सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना नाम देना बंद कर पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए कोई ठोस काम करे।

चुग ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व निगम पार्षद दिलबाग सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि इन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य किया है। चुग ने इस अवसर पर जग्गा, टहल सिंह, शंकर, जिलाध्यक्ष हरमिंद्र संधु, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. राम चावला, मानव तेनेजा का भी कार्यक्रम में उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद किया।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *