वैशाली 01 Aug. (एजेंसी)-यहां लुटेरों ने एक्सिस बैंक की शाखा से 1.16 करोड़ रुपये लूट लिए। वारदात आज सुबह करीब 11.30 बजे हुई। लुटेरों की संख्या पांच थी और वे हाफ पैंट पहने हुए थे। वारदात लालगंज के तिनपुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हुई। बैंक लूट की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी एक्सिस बैंक की शाखा पहुंच गए हैं। बैंक का गेट बंदकर पुलिस वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
****************************