चंडीगढ़ 01 Aug. (एजेंसी): पंजाब के जालंधर समेत कई स्थानों पर NIA ने आज सुबह रेड की। जालंधर के डल्लेवाल के लवशिन्द्र सिंह के घर पर छापेमारी की गई। लवशिंद्र सिंह सिख स्टूडेंट फेडरेशन से सम्बंधित है। एनआईए ने एक संदिग्ध फोन कॉल को लेकर छापेमारी की। टीम ने जालंधर में दो जगहों पर छापेमारी की है।
दूसरी छापेमारी किशनगढ़ के पास स्थित गांव दौलतपुर में पूर्व सरपंच के घर हुई। एनआईए की टीम ने तड़के तीन बजे अकाली दल के एक पूर्व सरपंच के घर दबिश दी। मलकीत सिंह दौलतपुर अकाली दल का नेता है। इस दौरान इलाके को सील कर दिया गया। किसी को न घर से बाहर आने दिया जा रहा है और न ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
वहीं, मोगा के निहाल सिंह वाला के गांव धूरकोट रणसीह कलां में भी एनआईए की रेड हुई है। जानकारी के मुताबिक टीम सुबह करीब पांच धूरकोट रणसीह कलां के रहने वाले जसविंदर सिंह और उसके भाई सतनाम सिंह के घर पहुंची। ये परिवार खालिस्तान समर्थक है, जिस वजह से एनआईए ने दबिश दी। सुबह 9 बजे तक पूछताछ करने के बाद टीम वहां से चली गई।
इसके अलावा NIA की टीम ने मलोट के निकट पड़ते गांव सरावां बोदला में सुबह साढ़े छह बजे एनआईए की टीम ने एक किसान के घर पर दबिश दी। एनआइए की तीन सदस्यीय टीम ने ढाई घंटे तक किसान से पूछताछ की। जाते समय किसान का मोबाइल फोन साथ ले गए। किसान को सात अगस्त को दिल्ली में एनआईए के कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया है।
****************************