MP Assembly Elections Congress constitutes election and campaign committee, Kamal Nath becomes president

नई दिल्ली 01 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव समिति और प्रचार समिति का गठन कर दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 19 सदस्य चुनाव समिति और वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया को 33 सदस्यीय प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है।

दोनों समितियों में कांग्रेस के अनुषंगी संगठनों के राज्य की प्रमुखों को भी शामिल किया गया है। सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि कमलनाथ के नेतृत्व में गठित प्रचार समिति में डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अर्जुन यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधु, तरुण भनोत, ओंकार सिंह मरकम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश पटेल, आरिफ मसूद तथा कांग्रेस के सभी संगठनों के प्रदेश प्रमुखों को शामिल किया गया है।

इसी तरह से प्रचार समिति में भी चुनाव समिति की ज्यादातर सदस्यों को जगह दी गई है समिति में लक्ष्मण सिंह, के पी सिंह कक्काजु, एनपी प्रजापति हेमा कंवर सहित 33 सदस्य शामिल हैं। इसमे भी कांग्रेस की संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को रखा गया है.

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *