Couple working in the mine got lucky, got 8.01 carat precious diamond

पन्ना ,31 जुलाई (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से नोएडा निवासी एक दंपति को बेशकीमती हीरा मिला है। यहां की धरती की यही खूबी है, कब किसकी किसमत चमक जाए, इसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है। कुछ इसी प्रकार नोएडा निवासी मीणा सिंह पति राणा प्रताप सिंह के साथ हुआ है। जिन्हें एक बार फिर 8.01 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है।

जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके पहले भी इस दंपति को पन्ना की हीरा खदानों से हीरे मिल चुके हैं। हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि नोएडा उप्र के निवासी राणा प्रताप सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के कहने पर वर्ष 2021 में पन्ना आकर हीरा खदान लगाने का काम शुरू किया था। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक अब तक कई हीरे मिल चुके हैं।

एक बार फिर उन्हें 8.01 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का बेशकीमती हीरा पन्ना के जरुआपुर गांव की उथली हीरा खदान से मिला है। यह खदान उन्होंने जरुआपुर गांव के निवासी किसान विमल सरकार के खेत में लगाई थी। इस खदान में खेत मालिक विमल सरकार भी पार्टनर हैं। करीब तीन माह की मेहनत के बाद यह हीरा मिला है। जिसे आज हीरा कार्यालय पहुँचकर यह हीरा जमा करवा दिया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *