Due to heavy rain in Jaipur, water filled on the roads

जयपुर 30 Jully (एजेंसी): जयपुर में भारी बारिश हुई, जिससे शहर में पानी भर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई और देर शाम तक जारी रही।

जयपुर में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया।

शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों जलमहल रोड, टोंक रोड, सीकर रोड और एम.आई. रोड पर पानी नदी की तरह बहता नजर आया।

चारदीवारी में भी सड़क पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया। द्रव्यवती नदी भी पूरे वेग से बहती हुई देखी गई, जबकि जयपुर जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूबे हुए दिखाई दिए।

मौसम एवं जल संसाधन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर शहर में 158 मिमी (6.2 इंच) बारिश दर्ज की गई।

सुबह 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक 10 घंटे में बारिश का सबसे ज्यादा असर गोपालपुरा, नारायण सिंह सर्किल, महेश नगर, सीकर रोड, चारदीवारी, दिल्ली बाइपास, शास्त्री नगर, जलमहल इलाके में रहा।

उधर, सांगानेर, प्रताप नगर और जगतपुरा इलाके में रुक-रुककर बारिश होती रही।

बारिश का सबसे ज्यादा असर चारदीवारी, सिंधी कैंप, जलमहल रोड और रेलवे स्टेशन पर पड़ा।

सड़कों पर दो फीट तक पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं।

सिंधी कैंप से संसार चंद्र रोड की ओर जाने वाली सड़क पर जलभराव के कारण यातायात रोक दिया गया।

जौहरी बाजार में भी जलभराव के बाद पैदल और दोपहिया वाहनों का आवागमन ठप हो गया।

रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद रेलवे प्रशासन ने जयपुर से चुरू, फुलेरा और रेवाड़ी जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दीं।

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ट्रेन संख्या 4861, जयपुर-चुरू ट्रेन संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर; गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर रद्द कर दी गई।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 19702 दिल्ली-जयपुर को जयपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया है, इसे ढेहर के बालाजी तक जाने की अनुमति नहीं दी गई।

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04801 सीकर-जयपुर ट्रेन को चौमूं-सामोद तक ही चलाया गया और चौमूं-सामोद से ढेहर के बालाजी (जयपुर) की ट्रेन रद्द कर दी गई।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *