Atlee and Varun Dhawan's film will be released on this day, date announced

30.07.2023 (एजेंसी)  – निर्देशक एटली इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में व्यस्त हैं। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म के रिलीज से पहले ही वह अपनी दूसरी फिल्म भी शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जवान की ही तरह यह भी एक एक्शन फिल्म है।

रविवार को इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। एटली-वरुण की साझेदारी वाली यह फिल्म 31, मई 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्माण एटली, मुराद खेतानी के साथ कर रहे हैं।

इसका निर्देशन कलीस करेंगे और फिल्म में दो महिला कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का शर्मा इस फिल्म का हिस्सा हैं और दूसरी अभिनेत्री की तलाश जारी है। पहले इस फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर से संपर्क किया गया था। उनके इस फिल्म को ठुकराने के बाद फिल्म अनुष्का की झोली में आई। यह वरुण धवन की 18वीं फिल्म होगी और यह तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है। थेरी 2016 में आई थी और इसका निर्देशन एटली ने किया था। इस फिल्म में थलापति विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैकसन मुख्य भूमिका में थे।

रीमेक के लिए एटली ने स्क्रिप्ट को नए सिरे से तैयार किया है। उत्तर भारतीय दर्शकों के हिसाब से इसमें नए किरदार और ट्विस्ट जोड़े गए हैं। रिलीज डेट के बाद दर्शकों को इसके नाम का इंतजार है। थेरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार तिया था। इसमें विजय थलापति तीन किरदारों में नजर आए थे। अब हिंदी रीमेक में उनकी जगह वरुण ने ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।

ऐसे में बवाल के बाद वरुण की झोली में एक और एक्शन फिल्म आ गई है। फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इसमें एक्शन के अलावा इमोशन और ड्रामा भी खूब देखने को मिलेगा। फिलहाल दर्शक एटली की फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं। पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी। वीएफएक्स का काम पूरा करने के लिए इसे टाल दिया गया है। अब यह 7 सितंबर को रिलीज होगी।

फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। उनके साथ तमिल अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी शामिल हैं। फिल्म में शाहरुख और संजय दत्त पर्दे पर भिड़ते नजर आएंगे।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *