Teaser of Vipul Amritlal Shah's Commando released, Adah Sharma's avatar also seen

29.07.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता विपुल अमृतलाल शाह मौजूदा वक्त में अपनी आगामी वेब सीरीज कमांडो को लेकर सुर्खियों में हैं। अब निर्माताओं ने कमांडो का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें जबरदस्त ट्वविस्ट देखने को मिल रहा है। कमांडो का टीजर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है।इसमें विद्युत जामवाल की जगह प्रेम परीजा दमदार एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं द केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा भी एक्शन करती दिखाई दे रही हैं।कमांडो का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।

हालांकि, अभी निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ट्विटर पर कमांडो का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हमारे नए कमांडो के साथ एक्शन, रोमांच और रोमांच का अनावरण।इस सीरीज के जरिए प्रेम ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले जबरदस्त स्टंट का मिश्रण है। 46 सेकंड लंबे टीजऱ की शुरुआत बर्फ से ढके पहाड़ों के एक खूबसूरत जगह से होती है।

इसमें अदा को एक्शन और फाइट सीक्वेंस करते हुए भी देखा जा सकता है।नई सीरीज के बारे में बात करते हुए विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, कमांडो एक बहादुरी, देशभक्ति और भाईचारे की यात्रा की कहानी है। पावर-पैक एक्शन और ड्रामा निश्चित रूप से दर्शकों को बांधे रखेगा। कमांडो की भूमिका के लिए प्रेम को शामिल करना हमारे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और किरदार में आसानी से ढल जाते हैं।

सीरीज में वैभव तत्ववादी, श्रेया सिंह चौधरी, अमित सियाल, तिग्मांशु धूलिया, मुकेश छाबड़ा और इश्तेयाक खान भी हैं।कमांडो फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2013 में कमांडो: ए वन मैन आर्मी से हुई थी, जिसमें विद्युत जामवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ वर्षों में, यह फ्रैंचाइज़ी एक्शन शैली के शौकीनों की पसंदीदा बन गई है।

सीरीज का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह और सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। यह जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।वो बाटला हाउस और सत्यमेव जयते 2 में एक सहायक निर्देशक के रुप में काम कर चुके हैं।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *