People thirsty for each other's life due to enmity, showered 50 rounds of bullets

मेरठ ,25 जुलाई (एजेंसी)। रंजिश के चलते लिसाडी गेट के थानाक्षेत्र के इस्लामाबाद में दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलीबारी में 50 से ज्यादा राउंड गोलियां चली। फायरिंग में एक तमाशाई युवक को गोली लग गई, जबकि बाइक सवार अन्य युवक फायरिंग में बाल-बाल बच गया।

ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश में दबिश जारी है। टकराव की संभावना को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

यह है पूरा मामला

इस्लामाबाद निवासी राशिद अंसारी व गुल्लू उर्फ अयान में लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। बताया गया कि सोमवार शाम राशिद की किराना की दुकान पर उसका भतीजा कैफ खड़ा था। आधा दर्जन लोगों के साथ दुकान पर आए गुल्लू उर्फ अयान ने कैफ को पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर राशिद को भी पीटा गया।

जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों के लोग आ गए। जिसके बाद दोनों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसी दौरान वहां से गुजर रहा बाइक सवार गोली लगने से बाल-बाल बचा।

झगड़े की सूचना पर वहां पहुंचे सुहैल उर्फ सन्नी (22) के पेट में गोली लग गई। संघर्ष व फायरिंग से इलाके में दहशत व्याप्त हो गई। लोग जान बचाने को अपने घरों की और दौड़े। सूचना पर इंस्पेक्टर लिसाडी गेट संजय वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घायल सुहैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

गंभीर हालत देख उसे आनंद हास्पिटल भेजा गया। पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों के यहां दबिश दी। घरों पर केवल महिलाएं मिली। देर शाम राशिद पक्ष की ओर से गुल्लू पक्ष के सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। उधर, रात में पुलिस ने गोलू और नवाब को हिरासत में ले लिया है।

20 साल पुरानी है, साजिद, अंसारी व अख्तर गद्दी पक्ष की अदावत

इस्लामाबाद निवासी अख्तर ने बीस साल पहले साजिद की पिटाई कर दी थी। इसमें उसे गंभीर चोट आई थी। इसके कुछ दिन बाद साजिद ने खिरवा निवासी अपने दोस्त फराज के साथ मिलकर इसी पक्ष के अफसर की डेयरी पर कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में रंजिश और गहरा गई। पुलिस सोमवार को हुई फायरिंग को इसी रंजिश का कारण बता रही है।

घायल बोला, बाइक सवार के हेलमेट से टकराकर लगी उसे गोली

घायल सुहैल उर्फ सन्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों ओर से हो रही फायरिंग के बाद वह गली में खड़ा था। इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से गुजरा। उसके हेलमेट से गोली टकराकर उसे जा लगी। बाइक सवार तेजी से वहां से चला गया। सुहैल के इस बयान पर न तो पुलिस विश्वास कर रही है और न ही लोग। माना जा रहा है कि गली में खड़े होकर तमाशा देखने के दौरान उसे गोली लगी।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *