*समाजसेवी राकेश सिंह ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी*
पटना , 25 जुलाई (एजेंसी)। छपरा के परसा प्रखंड के बनौता पंचायत कोहरा गाँव निवासी पूर्व सैनिक गौतम प्रसाद रजक के पुत्र असम राइफल मे कार्यरत संतोष कुमार रजक का इलाज के दौरान ही मौत हो गई जिसके बाद उनका शव गाँव लाया गया जिसके बाद उनका अंतिम सस्कार जवान के समान के साथ अंतिम विदाई असम राइफल के जवान के द्वारा सलामी देकर और राष्ट्र गाना के धुन के साथ किया गया
जिसके बाद आज सांसद राजीव प्रताप रुडी जी के निर्देश पर एक कमिटी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतत्व मे मंडल अध्यक्ष अजय पूरी मंडल अध्यक्ष भूलन जी गया सिंह, विकास सिंह के साथ पहुंच कर परिजन से मिलकर सांत्वना दिया और उनके प्रति गहरी सम्बेदना प्रकट की, और कहा की उनका नाम देश के शहीद वीर सपूत मे लिया जायेगा और उनके परिजन के साथ हम लोग हमेशा जरुरत पड़ने पर उनके साथ खड़े रहेंगे है
जिसके बाद सांसद राजीव प्रताप रुडी ने भी दूरभाष पर बात कर उनके परिजन को सांत्वना दिया और उनके प्रति गहरी सम्बेदना प्रकट की, फौजी के पिता गौतम रजक ने कहा की इससे बड़ा दुख की बात हमारे लिए क्या हो सकता है की अपने बेटे का अर्थी का कंधा हमें देना पड़ा ज्ञात हो की उनके पिता भी फौज के नौकरी से रिटायर्ड है
अभी,इस अवसर पर स्वराज सिंह , मोनू सिंह, रामबाबू राय अमन तिवारी, bdc नितिन कुमार बैठा, उपेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच मदन मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे सभी लोगो ने उनके प्रति गहरी सम्बेदना प्रकट की और कहा की यह बहुत ही दुःखद घटना है हम लोग इस दुख की घड़ी मे उनके परिजन के साथ है।
**************************