On the special occasion of completion of 10 years of 'Bhaag Milkha Bhaag', the makers will organize a special screening of the film Tribute to Flying Sikh Late Milkha Singh

25.07.2023  –   फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की जीवनगाथा पर आधारित फरहान अख्तर स्टारर ‘भाग मिल्खा भाग’ के 10 साल पुरे होने के खास मौके को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा सहित फिल्म के मेकर्स ने मुंबई में 26 जुलाई को एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है।

इसके जरिए एक बार फिर मेकर्स भारतीय स्प्रिंट के दिग्गज दिवंगत मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। बता दें, दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह का पिछले साल निधन हो गया था और इस विशेष स्क्रीनिंग के साथ वे उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देने वाले हैं।

2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिवंगत मिल्खा सिंह की प्रेरक यात्रा को दर्शाया गया है और कैसे वह वर्ल्ड चैंपियन, ओलंपियन और भारत के सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक बनने के लिए कई मुश्किलों को पार करते हैं। बेहतरीन गीतों से भरपूर राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म वास्तव में एक मास्टरपीस थी।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी छाप छोड़ी और 2013 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही। यह स्पेशल स्क्रीनिंग वास्तव में लोगों को इसकी रिलीज के इतने सालों बाद स्क्रीन्स पर इस प्रेरणादायक कहानी से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा करने पर मजबूर कर देगी।

आरओएमपी पिक्चर्स के प्रवक्ता पी.एस. भारती ने कहा “भाग मिल्खा भाग के दस साल पूरे हुए है। यह वास्तव में मेरे और पूरे देश के लिए एक बहुत ही खास फिल्म है। देश के “फ्लाइंग सिख”, स्व मिल्खा सिंह हमारे देश के गौरव हैं और 26 जुलाई को होने वाली फिल्म की खास स्क्रीनिंग के साथ हम इस लेजेंड को एक ट्रिब्यूट दे रहे हैं जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है।”

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *