Opposition parties do not want to discuss in Parliament but want to create ruckus Anil Vij

चंडीगढ़ 21 जुलाई ,(एजेंसी)। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मणिपुर घटना के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुले शब्दों में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को कहा है कि वे अपने-अपने प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को ठीक करें।

विज शुक्रवार को यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहाकि इस बारे में वहां के मुख्यमंत्री का बयान भी आया है कि वह कार्रवाई कर रहे हैं। मणिपुर के मामले पर अनिल विज ने कहाकि यह वीडियो सत्र के दौरान ही

जानबूझकर जारी की गई। जिन्होंने जारी की है, उनके मनसूबे क्या हैं, यह सब जांच के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें वे किसी को सजा नहीं दिलाना चाहते, वो केवल मामला उठाना चाहते हैं।
कुछ विपक्षी दलों द्वारा संसद में चर्चा की बात पर अनिल विज ने कहाकि विपक्षी दल चर्चा नहीं करना चाहते बल्कि

हंगामा करना चाहते हैं। सरकार उन्हें बार-बार कह रही है कि हम चर्चा करना चाहते हैं लेकिन यह सत्र चलने देंगे तब ना।
खुले पानी में दवा छिड़कने और फॉगिंग करने के निर्देश:

उन्होंने कहाकि बाढ़ के बाद मच्छरों और गंदगी के मद्देनजर दवा छिड़कने और फॉगिंग करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह कार्य नगर निकायों और पंचायतों को दिया गया है। इस कार्य के लिए मशीनें भी खरीद ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां पानी खड़ा हैं, वहां दवाई का छिडकाव किया जाए और फांिगंग की जाए, के निर्देश दिए गए हैं।

राम रहीम को जेल के नियमानुसार ही पैरोल मिली:

विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ की वजह से जिन-जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, उसमें चाहे वह सरकारी या निजी नुकसान हो, उसका आंकलन किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ का आंकलन पूर्ण होने के बाद यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। वहीं, डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत सिंह राम रहीम को मिली पैरोल पर गृहमंत्री विज ने कहा कि जो भी हुआ है वह जेल के नियमानुसार ही किया होगा।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *