उज्जैन 19 Jully (एजेंसी): मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण मास में सवारी के दौरान थूकने और पाली पर कुल्ला करने के आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। आरोपियों के घर को तोड़ने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपी के घर के अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहाया।
इसके पहले मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम का अमला ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपियों के घर पुलिस बल और जेसीबी के साथ पहुंचा। यहां उन्होंने मकान के अवैध हिस्से को गिराने की कार्रवाई की।
बता दें कि श्रावण मास में हर सोमवार भगवान महाकाल की सवारी निकलती है। इस सोमवार ये सवारी निकलने के दौरान एक विशेष समुदाय के तीन युवकों पर सवारी में शामिल लोगों पर थूकने और कुल्ले करने का आरोप लगा। इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तीन युवकों पर मामला दर्ज किया। इनमें से एक आरोपी बालिग है, जिसे जेल भेजा जा चुका है, जबकि दो को नाबालिग होने के कारण बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
****************************