Creepy Car ran over a young man sitting on the middle of the road, the incident of death was recorded LIVE in the camera

गाजियाबाद 19 Jully (एजेंसी): गाजियाबाद में बीती रात बीच सड़क पर बैठे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने रौंद डाला। कार सवार जब तक कार रोकता तब तक व्यक्ति कार में ही फंसा रह गया। आसपास निकल रहे लोगों ने तुरंत कार को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। कार पर बीजेपी विधायक का स्टीकर लगा था और बीजेपी विधायक प्रतिनिधि लिखा हुआ था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है और कार को सीज कर लिया है।

कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसी रोड पर बगल से निकल रहे दो युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार से हुए एक्सीडेंट के बाद व्यक्ति की मौत हो गई, फिलहाल उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह पूरी घटना कवि नगर के हापुड़ रोड पर हुई। उस समय वक्त रात करीब 12:30 बजे का समय था।

कविनगर एसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति जो सड़क पर बैठा है, उसे एक कार द्वारा टक्कर मारी गई, दुर्घटनावश उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण की जांच की गई तो यह थाना कविनगर क्षेत्र से सम्बन्धित है। जिसके सम्बन्ध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। आरोपी चालक एवं वाहन क कब्जे में ले लिया गया है। आगे कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *