Shivratri of Sawan month celebrated with pomp in the district

श्री मुक्तसर साहिब 15 जुलाई ,(एजेंसी)।  जिले में सावन माह की शिवरात्रि धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव भोले के भक्त सुबह से ही उमड़े नजर आ रहे थे।

श्री राम भवन, श्री श्याम मंदिर, साईं मंदिर, महादेव मंदिर, बाबा कांशी प्रसाद शिव मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर गीता भवन, शक्ति मंदिर श्री मनन धाम, नर्मदेश्वर शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और शिव भोले की पूजा की।

श्री रघुनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के चलते मंदिर समिति ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों की साथ वाली इमारत में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उधर, सावन माह को लेकर श्री राम भवन में 11 दिवसीय श्री शिव आराधना उत्सव भी चल रहा है। जिसके चलते मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भक्तों द्वारा रामेश्वर ज्योतिर्लिंग का स्वरूप मानकर रुद्राभिषेक किया गया।

इस मौके पर मंदिर का प्रांगण बम-बम भोले, जय शिव शंकर के जयकारों से गूंज उठा। प्रवचनकर्ता रमन जैन द्वारा श्रद्धालुओं को रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति की कथा सुनाई गई। भक्तों ने महामृत्युंजय जाप, पंचाक्षर मंत्र जाप और श्री शिव चालीसा का पाठ भी किया।

पाठ के बाद महा आरती हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रीराम भवन में चल रहे इस उत्सव में हर दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हो रहे हैं और भोलेनाथ की कृपा प्राप्त कर रहे हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *