Chief Minister Shri Hemant Soren gifted Bokaro 70 schemes worth Rs 17097.82 lakh

  

*मुख्यमंत्री ने 10067 लाभुकों के बीच 5636.94 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का किया वितरण*

*मुख्यमंत्री ने मॉडल डिग्री कॉलेज , नवाडीह की रखी आधारशिला , मॉडल डिग्री कॉलेज, गोमियाँ का किया उद्घाटन*

*50 बिस्तरों की क्षमता वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और एकीकृत धनवंतरी आयुष अस्पताल के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास*

*मुख्यमंत्री ने कहामुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत दिए जाने वाले हर पशु का अब होगा इंश्योरेंस*

*मुख्यमंत्री बोलेगुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन न्यूनतम ब्याज पर विद्यार्थियों को  मिलेगा*

 *झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए कृत संकल्प*

 *सरकार की हर योजना जन आकांक्षाओं और उम्मीदों के अनुरूप है*

 *आने वाली पीढ़ी को शिक्षित और मजबूत बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड*

 बोकारो, विनोद बिहारी स्टेडियम नवाडीह बोकारो  (FJ)  –  एक लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद हमने झारखंड तो ले लियालेकिन, पिछले दो दशकों में इस राज्य को जहां होना चाहिए वहां नहीं नहीं पहुंच सकातमाम संसाधनों और क्षमताओं के बाद भी झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती हैअब हमारी सरकार इस राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए कृत संकल्प हैइस कड़ी में कई योजनाएं शुरू की गई है और कई शुरू होंगीये योजनाएं झारखंड की दशाऔर दिशा और  स्वरूप को बदलने का काम करेगीमुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बोकारो के नवाडीह में योजनाओं के उद्घाटनशिलान्यास एवं परिसंपत्तियों के वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे

Chief Minister Shri Hemant Soren gifted Bokaro 70 schemes worth Rs 17097.82 lakh

 जन आकांक्षाओं के अनुरूप बना रहे हैं योजनाएं

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी हर योजना और नीति जन आकांक्षाओं के अनुरूप हैसरकार जो भी कार्य योजना बनाती है , उसमें जनता की सोच और उसकी उम्मीदों का विशेष ध्यान रखा जाता है ।  समाज का कोई भी वर्ग और तबका हो, हर किसी के हित और कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है

Chief Minister Shri Hemant Soren gifted Bokaro 70 schemes worth Rs 17097.82 lakh

 बच्चे पढ़ाई की चिंता करेंखर्च सरकार देगी

 मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता करेंपढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगीउन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा से लेकर विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए सरकार की योजनाएं हैंबच्चियां स्कूल से जुड़ी रहें, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई हैछात्रवृत्ति राशि में इजाफा किया गया हैविभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग से लेकर मेडिकल इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज की पढ़ाई पर होने वाले खर्च को भी सरकार वाहन कर रही हैअगर विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसका शत प्रतिशत खर्च सरकार वाहन कर रही हैइसी कड़ी में गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जा रही हैइसके तहत 15 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन न्यूनतम ब्याज दर पर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा

Chief Minister Shri Hemant Soren gifted Bokaro 70 schemes worth Rs 17097.82 lakh

 क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष जोर

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी शिक्षित और मजबूत बने, इसके लिए कई योजनाएं हैंसरकार ने निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की हैवहीं अन्य स्कूलों में पढ़ाई से संबंधित सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैंसरकार पहली कक्षा से लेकर डिग्री तक की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही हैनए मेडिकल, इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं, ताकि बच्चों को अपने ही राज्य में पढ़ाई के बेहतर अवसर मिल सके

 नौकरियों का खुला दरवाजा, स्वरोजगार के लिए भी योजनाएं

 मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैनियुक्ति पत्र वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है और यह आगे भी चलेगावहीं, जो अपना कारोबार करने के इच्छुक है, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुदान आधारित लोन उपलब्ध कराया जा रहा हैहमारी कोशिश है कि युवा रोजगारस्वरोजगार से जुड़े और राज्य को सशक्त मजबूत बनाने में अपना योगदान देंमुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया और उन्हें इन योजनाओं से जुड़ने को कहा

 अब हर पशु का होगा इंश्योरेंस

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही हैमुख्यमंत्री पशुधन योजना इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा हैइसके तहत लाभुकों को सरकार के द्वारा जो भी पशु दिया जाएगा, उसका अब इंश्योरेंस होगा, ताकि पशुओं की मौत पर लाभुकों को आर्थिक क्षति नहीं हो और वह आगे भी पशुपालन से जुड़े रहे

 इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन–  शिलान्यास

 मुख्यमंत्री ने 17097.82 लाख रुपए की लागत से कुल 70 परियोजनाओं का उद्घाटनशिलान्यास कियाइसमें 2322.65 लाख रुपए की 17 योजनाओं का लोकार्पण किया एवं 14775.17 लाख रुपए की 53 योजनाओं की आधारशिला रखी

 *कार्यक्रम में 10067 लाभुकों के बीच 5636.94 लाख रुपए की परिसंपत्ति बांटी

* मॉडल डिग्री कॉलेज, गोमियाँ के भवन का उद्घाटन

 *चंदनक्यारी, गोमियाँ , चंद्रपुरा और चास मे स्थित उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा और मल्टीपरपज ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला

 *पेटरवार, गोमियाँ, चंदनक्यारी, नवाडीह और चास में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में ऑडिटोरियम का शिलान्यास

 *एकीकृत धनवंतरी आयुष अस्पताल, बोकारो के निर्माण की रखी गई नींव

* 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल का शिलान्यास

* मॉडल डिग्री कॉलेज , नवाडीह का शिलान्यास

 इस अवसर  पर मंत्री श्रीमती बेबी देवी , श्री योगेंद्र प्रसाद (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त), मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव श्री सुनील कुमार, डीआईजी श्री कन्हैयालाल मयूर पटेल और जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *