Greater Noida Encounter between police and miscreants, one miscreant arrested

ग्रेटर नोएडा 13 Jully (एजेंसी) । थाना दादरी पुलिस ने 1 लाख रूपये के इनामिया कुख्यात अपराधी मनोज नंगला के भाई हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुक्की को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत 6 जुलाई को ग्राम नंगला नैनसुख मे सत्यबीर को मारपीट कर बेहोश करने वाले 1 लाख रूपये के इनामिया कुख्यात अपराधी मनोज नंगला के भाई हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र फिरेराम निवासी ग्राम नंगला नैनसुख, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को थाना दादरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को बदमाश द्वारा अवैध असलाह की बरामदगी के दौरान कोट नहर के पास आनंंदपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते के पास आईटीआई कॉलेज के पीछे से अवैध तमंचा से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा चलाई गोली पैर में लगने के कारण बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और 2 जिंंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

बदमाश के विरुद्ध थाना दादरी पर पूर्व से ही करीब 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है वो मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र फिरेराम निवासी ग्राम नंगला नैनसुख, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर का है उस पर लूट हत्या और रंगदारी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *