Murder like Shraddha again in Delhi, girl's body found in pieces near Geeta Colony flyover

नई दिल्ली 12 Jully (एजेंसी): देश की राजधानी दिल्ली अपराध की राजधानी बनती जा रही है। दिल्ली में महिलाओं से अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

यहां गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास से एक लड़की का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव कई टुकड़ों में काटा गया है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं, सूचना मिलने ही पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस की ओर से आसपास के इलाके में लापता महिलाओं का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल भी की जा रही है। माना जा रहा है कि रात के अंधेरे में किसी ने शव के टुकड़ों को यहां आकर फेंका है। घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है। कत्ल करने के बाद शव को टुकड़ों में बांटा गया और फिर गीता कॉलोनी के फ्लाओवर के पास आकर ठिकाने लगा दिया गया।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में श्रद्धा की भी इसी तरह हत्या करके टुकड़ों में बांटकर उसके शव को ठिकाने लगाया गया था। श्रद्धा के प्रेमी आफताब को गिरफ्तार किया गया था। आफताब अभी जेल में है।

*************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *