Passenger lost his temper in Air India flight, assaulted crew member;

नई दिल्ली 12 Jully (एजेंसी): कनाडा से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। नेपाली यात्री न सिर्फ केबिन क्रू के साथ मारपीट की, ब्लकि फ्लाइट के अंदर का दरवाजा भी तोड़ दिया। हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि केबिन क्रू को अन्य यात्रियों की मदद से व्यक्ति को पकड़ना पड़ा। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, कनाडा के टोरंटो से नई दिल्ली रही फ्लाइट में नेपाली नागरिक महेश सिंह पंडित ने हंगामा करना शुरू किया। पहले यात्री ने अपनी सीट बदली, उसके बाद क्रू मेंबर्स के साथ गाली गलौज की। दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि पायलट ने यात्री को बार-बार चेतावनी दी, इसके बाद भी वह नहीं माना। क्रू मेंबर का कहना है कि पहले महेश ने अपनी सीट बदली, जिसके बाद बदतमीजी की।

इसके अलावा वह बाथरूम में जाकर स्मोकिंग कर रहा था, उन्होंने लाइटर के साथ पकड़ा भी। जब उन्होंने पकड़ा तब उसने क्रू को धक्का दिया और अपनी सीट की ओर भाग गया। इस दौरान काफी गालियां भी दीं। क्रू ने बाद में इस घटना की जानकारी पायलट को दी, जिसके बाद उसे यात्री को पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सेक्शन 323, 506, 335 के तहत केस दर्ज किया है, इनके अलावा एयरक्राफ्ट नियमों के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *