The water level of Bisalpur dam increased to 313.45 meters

अजमेर 12 Jully (एजेंसी): राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक जिले में अवस्थित अजमेर-जयपुर के लिए पानी आपूर्ति के सबसे बड़े जलस्रोत बीसलपुर बांध में आज सुबह छह बजे तक पानी का गेज बढ़कर 313.45 आर.एल.मीटर तक पहुंच गया।

बीसलपुर बांध परियोजना के अधिसाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की आवक जारी है और त्रिवेणी 2.80 मीटर के उफान पर है।
उल्लेखनीय है कि बांध की कुल क्षमता 315.50 है , उसके बाद गेट खोलकर पानी की निकासी की जाती है। मानसून की सक्रियता से बांध के लबालब होने की पूरी उम्मीद है तथा अजमेर-जयपुर के लिए दो वर्ष का पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *