भिंड 12 Jully (एजेंसी): मध्यप्रदेश के भिंड जिले की रौन तहसील में पदस्थ एक राजस्व निरीक्षक को आज ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले की रौन तहसील के पड़ौरा गांव में रहने वाले राजू सिंह राजावत अपनी खेती का नामांतरण कराया था।
खेती के नामांतरण के कागजी दस्तावेज राजस्व निरीक्षक अशोक तैनवर बिना रिश्वत लिए नहीं दे रहा था। राजस्व निरीक्षक तैनवर इसके एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। बाद में सौदा सात हजार रुपए में तय हुआ। राजस्व निरीक्षक ने सुबह अपने तहसील परिसर स्थित आवास पर किसान को बुलाया।
यहीं पर किसान से आरोपी राजस्व निरीक्षक ने सात हजार रुपए की रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
******************************