Now the enemies are not well Indian Navy will get 26 Rafale-M fighter jets, there will be a deal of 90 thousand crores in India and France

नई दिल्ली 12 Jully (एजेंसी): भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ने जा रही है। भारत और फ्रांस के बीच जल्द एक और बड़े रक्षा सौदे पर मुहर लग सकती है। इसके तहत भारतीय नौसेना को 26 राफेल-मरीन (Rafale-M) फाइटर जेट मिलेंगे। यह डील यह 90 हजार करोड़ की है। यह एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। सूत्रों के अनुसार 22 फाइटर जेट्स को INS विक्रांत और विक्रमादित्य पर तैनात किया जाएगा, जबकि 4 दो सीटर ट्रेनिंग जेट्स आएंगे।

इस डील की घोषणा इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान होने की उम्मीद है। बता दें कि फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन से यह दूसरी ऐसी फाइटर जेट खरीद होगी। इससे पहले 2016 में भारत ने वायुसेना के लिए 36 राफेल लड़ाकू जेट खरीदने के लिए एक सौदा किया था, जिनमें से सभी की डिलीवरी हो चुकी है।

नौसेना के लड़ाकू विमान अपने वायुसेना समकक्षों से भिन्न होते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लड़ाकू विमान जिस वातावरण में काम करते हैं और उन्हें जो भूमिका सौंपी गई है, दोनों में अंतर होता है।

बता दें कि पाकिस्तान के पास जो फाइटर जेट्स हैं, उनमें से ज्यादातर चीन के ही हैं। चीन ने अपनी पांचवीं पीढ़ी के जे-20 फाइटर जेट्स को फिलहाल नौसेना में तैनात नहीं किया है और न ही पाकिस्तान को दिया है। कुछ कमियों को छोड़कर राफेल-एम चीन और पाकिस्तान के फाइटर जेट्स को टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *