Notorious gangster Lawrence Bishnoi's health deteriorated, admitted to Faridkot hospital

बठिंडा 11 Jully (एजेंसी): बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सोमवार देर रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

लारेंस को पिछले कुछ दिनों से बुखार चढ़ा हुआ है और बुखार न टूटने के बाद उसे फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है। डॉक्टर्स की चुनी हुई टीम लगातार बिश्नोई के आसपास है और उसका इलाज कर रहे हैं। फिलहाल लॉरेंस की हालत स्थिर बनी हुई है।

बता दें कि लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा के बीच फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। लॉरेंस के आसपास सुरक्षा कड़ी की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। इसके चलते पुलिस दिन-रात उस पर निगरानी बनाए हुए है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *