Digvijay will be in charge for Priyanka's meeting

ग्वालियर,10 जुलाई (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज करने कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा 21 जुलाई को ग्वालियर आएंगी। वे यहां मेला मैदान पर सभा को संबोधित करेंगी। इसके लिए राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 18 से 21 जुलाई तक ग्वालियर में रहेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया यहां से रवाना होने से पहले मेला मैदान में सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे। पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभा स्थल पर बारिश की संभवनाओं को देखते हुए तीन बड़े वाटरप्रूफ डोम लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के दो ठेकेदारों से बात हो चुकी है।

एक बड़ा डोम आगरा से मंगाया जा रहा है। वीवीआईपी मंच पर प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, जिलाध्यख के अलावा कौन और बैठेगा इस पर मंथन चल रहा है। मुख्य मंच के अलावा दो अन्य मंच भी बनाए जाने पर चर्चा चल रही है।

जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि मुख्य मंच के पास ही एक वीआईपी बॉक्स भी बनाया जाएगा। इस बॉक्स में टॉलयेट, वाशरूम और ब्रेकफास्ट की व्यवस्था रहेगी। सभा में पहुंचने वाले श्रोताओं के लिए भी बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *