Inaugurating Van Mahotsav, Nitish Kumar said – 4 crore saplings will be planted in two months

पटना 10 Jully (एजेंसी): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्य सचिवालय परिसर में मॉलसी पौधा का रोपण कर राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर 4 करोड़ से अधिक पौधारोपण किया जाएगा।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सिंचाई भवन के नवनिर्मित बेसमेंट पार्किंग का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद बिहार का हरित आवरण क्षेत्र 9 प्रतिशत ही रह गया था। हरित आवरण क्षेत्र बढ़ाने के लिए वर्ष 2012 से हम लोगों ने पौधारोपण शुरु किया। वर्ष 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत कराकर हमलोगों ने इसको और आगे बढ़ाया। राज्य का हरित आवरण क्षेत्र अब बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, उसके अंतर्गत दो माह के अंदर 4 करोड़ से अधिक पौधारोपण किया जाएगा। हमारी चाहत है, राज्य का हरित आवरण क्षेत्र जल्द से जल्द 17 प्रतिशत हो जाए। बिहार का क्षेत्रफल कम और आबादी घनी है। इसको ध्यान में रखते हुए हमलोग 17 प्रतिशत हरित आवरण क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं। पहले पेड़ों की कमी थी, अब हर जगह पेड़ दिखाई देने लगे हैं।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *