Car fell into deep gorge senior official of Jammu and Kashmir government, wife and son died

जम्मू 10 Jully (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के मुगल रोड पर हुए दर्दनाद हादसे में जम्मू-कश्मीर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी, उनकी पत्‍नी और बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में वित्त, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के निदेशक रणबीर सिंह बाली, उनकी पत्‍नी और बेटे की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई। उनकी कार घाटी से सुरनकोट जाते समय एक खाई में गिर गई।

पुलिस ने कहा कि हादसे में पिता, पत्‍नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी को पुलिस सहित बचावकर्मियों ने नजदीक के उप जिला अस्पताल सुरनकोट में इलाजे के लिए भर्ती करवाया। जिस समय यह हादसा हुआ था, उस समय मुगल रोड पर जाम भी लगा था। बताया जा रहा है कि रणबीर सिंह बाली का परिवार मूल रूप से बारामूला का रहने वाला है और अब जम्मू के त्रिकुटानगर में रहता था।

*****************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *