Violence did not happen where the central force was stationed

कोलकाता 09 जुलाई ,(एजेंसी)। बंगाल में पंचायत चुनाव से जुड़ी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। ऐसे में आज केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दावा किया है कि जिन पोलिंग बूथों पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ) की तैनाती थी, वहां कोई अप्रिय घटना या हिंसा नहीं हुई। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों के बताए संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सीएपीएफ को तैनात किया गया था।

जिलाधिकारियों ने जिन बूथों पर केंद्रीय बल को सुरक्षा के लिए भेजा, वहां सीएपीएफ ने व्यवस्था संभाली। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग ने सीएपीएफ की 825 कंपनियां मांगी थीं। इनमें 649 कंपनियां राज्य को भेजी गईं। बाकी बल अभी भी राज्य में पहुंच रहा है। केंद्रीय बलों को पहुंचने में हुई इस देरी के लिए मंत्रालय ने राज्य चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग का सहयोग नहीं मिलने के कारण पूरा केंद्रीय बल समय से नहीं पहुंच सका।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *