Thriller film 'Fire of Love - Raid' to release on August 25

09.07.2023  –  अवंति प्राजक्ता आर्ट्स की नवीनतम प्रस्तुति थ्रिलर फिल्म ‘फायर ऑफ लव- रेड’ के गानों को जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया जा चुका है। इस थ्रिलर फिल्म के संगीत और गानो से 90 के दशक की बेहतरीन संगीतमय फिल्म की महक आ रही है। अब एक बार फिर उसी अंदाज में थ्रिलर फिल्म ‘फायर ऑफ लव – रेड’ का संगीत सजा है। किसी ने ठीक ही कहा है ओल्ड इज गोल्ड और इस बात में सच्चाई है कि इस फिल्म के सभी गीतों को और ट्रेलर को युट्युब पर बहुत उत्साह के साथ सिनेप्रेमियों ने देखा है और इस फिल्म के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Thriller film 'Fire of Love - Raid' to release on August 25

राजीव चौधरी, जगन्नाथ वाघमारे और रेखा सुरेंद्र जगताप के द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता अवंतिका दत्तात्रय पाटील हैं।बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित थ्रिलर म्यूजिकल फिल्म ‘फायर ऑफ लव- रेड’ 25 अगस्त को रिलीज होगी। इस थ्रिलर फिल्म में कृष्णा अभिषेक, भारत दाभोलकर, पायल घोष, कमलेश सावंत, शांतनु

भामरे, अभिजीत श्वेतचंद्रा और कंचन भोर की मुख्य भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *